पांचवे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां हो रही है रवाना, सुबह 7 बजे होगा मतदान

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 04:37 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की तीनों विधानसभाओं में कल सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आज नवीन मंडी स्थल ओसा से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही है। जिला अधिकारी सुजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा मय फोर्स के साथ नवीन मंडी ओसा पहुच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंजनपुर के नवीन मंडी ओसा मंडी से पोलिंग पार्टीयां अपने-अपने बूथ के लिए रवाना हो रही हैं। तीनों विधानसभाओं में 11,82518 मतदाता अपने जनप्रतिनिधियों को चुनेंगे। 

बता दें, तीन विधानसभाओं में 1329 बूथ बनाए गए हैं। तीन विधानसभा में सिराथू 18 , मंझनपुर 8, चायल 15 प्रत्याशी मैदान पर हैं। जिले में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में है। जिले में कुल 296 निरीक्षक और उपनिरीक्षक 2418 पुरूष आरक्षी, 2208 होमगार्ड, दो कंपनी एक प्लाटून पीएसी लगाई गई है। इसके अलावा 46 कंपनी और दो प्लाटून पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गये है। एक कम्पनी पीएसी अतिरिक्त में मिली है। 29 क्यूआरटी टीम लगाई गई है। पप्रत्येक विधानसभा में 9 -9 क्यूआरटी लगाई गई है। इसके अलावा 89 से सेंटर बनाये गये है। जिले में 11 जोन भी बनाये गए जिसमे जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। जो पूरे जिले में भृमण सील कर रही हैं।सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे यही क्वालिटी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर सक्रिय रहेगी।

यह है विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या इस प्रकार से है, सिराथू विधानसभा 251- में पुरुष मतदाता की संख्या 201791 है तो महिला मतदाता 1, 79,035 हैं। मंझनपुर विधानसभा- 252 में पुरुष मतदाता 2,22,238 तो महिला मतदाता 1,93,625 हैं। चायल विधानसभा 253 - में पुरूष मतदाता 2,056,33, तो महिला मददाता की सख्या 1, 80 ,170 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static