यूपी में बढ़ रहा प्रदूषण: नोएडा-गाजियाबाद की हवा बेहद खराब, लखनऊ में छाई स्मॉग की चादर; सांस लेना हुआ दूभर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 09:08 AM (IST)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। हालांकि अभी ज्यादा कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही, लेकिन सुबह और शाम के समय काफी ठंड होती है।सुबह और शाम के समय कोहरे की चादर भी छाई रहती है, जिससे वाहनों की गति भी कम हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली से सटे नोएडा समेत प्रदेश के कई इलाको में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। कई इलाकों में तो हवा की गुणवत्ता इतनी खराब है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है।

PunjabKesari
बता दें कि नवंबर महीने में भी प्रदेश में कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ी। सोमवार को भी पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर हल्का कोहरा छाया रहा। वहीं आज मंगलवार 7 नवंबर को भी प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा। 12 नवंबर दीपावली तक यूपी का मौसम ऐसा ही रहने की संभावना जताई गयी है और कोई खास चेतावनी नहीं दी गई है। तापमान में भी फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें...
BJP के साथ-साथ कांग्रेस पर भी बरसे अखिलेश यादव, बोले- दोनों ने MP में मचाई भ्रष्टाचार और लूट
SC-ST कोर्ट का बड़ा फैसला: दलित युवती के साथ दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास

 

PunjabKesari
प्रदेश में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण
प्रदेश में जैसे ही मौसम में बदलाव होना शुरू हुआ, इसके साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ने लगा। नोएडा, गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब है। गाजियाबाद के लोनी में आज एक्यूआई लेवल 367 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में हैं, नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई लेवल 384 रहा, ग्रेटर नोएडा में 440 एक्यूआई दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। वहीं, मेरठ में एक्यूआई 349 पर दर्ज किया गया। राजधानी लखनऊ में भी यही हाल है। वहां भी AQI 342 के पार पहुंच गया है। लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static