ड्राइवर की पिटाई करने वाली थप्पड़बाज गर्ल का इंस्टाग्राम पर पोस्ट, गंजेड़ी था ड्राइवर मगर संघी और भक्त मुझे फेक फेमनिस्ट कह रहे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 05:09 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध नहर चौराहे पर एक ड्राइवर पर थप्पड़ों की बरसात करने वाली लड़की को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के भारी आक्रोश के बाद आखिरकार युवती के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।  युवती के खिलाफ 6 हज़ार रुपये लूटने और मोबाइल तोड़ने की एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित युवक सआदत अली सिद्दीकी ने एफआईआर दर्ज कराई है।वहीं पुलिस की एक्शन के बाद थप्पड़बाज गर्ल का सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर मामले को लेकर एक पोस्ट सामने आया है। जिसमें वह खुद को निर्दोष बता रही है। प्रियदर्शिनी यादव ने लिखा, 'सब मुझे दोषी ठहरा रहे हैं कि मैंने उसे क्यों मारा। लेकिन कोई भी मेरी स्टोरी नहीं जानना चाहता।

प्रियदर्शिनी यादव ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'स्मोक एंड ड्राइव। मैं लगभग रोड क्रॉस कर चुकी थी जब सिग्नल रेड था। तभी गंजेड़ी ड्राइवर ने मुझे अपनी कार से टक्कर मार दी। मैं तो भगवान की कृपा से बच गई मगर वह अपनी गलती नहीं मान रहा था और मुझसे लगातार बहस कर रहा था। इसलिए मैंने उसे तमाचा मारा। अगर किसी को लगता है कि मैंने कानून हाथ में लिया तो इसके लिए मैं माफी मांगती हूं। लेकिन चुप रहने की बजाय मैं इन एंटी सोशल एलिमेंट्स को जवाब देना ज्यादा बेहतर मानती हूं। संघी और भक्त मुझे फेक फेमनिस्ट और न जाने क्या बता रहे हैं। यह कम से कम मरने और उसके बाद कैंडल मार्च निकलवाने से तो बढ़िया ही है ।

बता दें कि युवक को पीटते हुए युवती का वीडियो वायरल हुआ था। इतना ही नहीं वीडियो में युवती बीच-बचाव करने वाले एक युवक पर भी हाथ छोड़ती नजर आ रही है। गौरतलब है कि घटना वाले दिन थाना कृष्णा नगर में पीड़ित युवक के खिलाफ ही धारा 151 में कार्रवाई की गई थी जबकी युवती को चेतावनी देकर छोड़ा गया था।

उसी मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सोमवार को वायरल हुआ जिसमें वो युवती बीच ट्रैफिक में सड़क पार करते हुए दिखी। उसके पास जैसे ही एक टैक्सी रुकी तो उसने ड्राइवर को कार से निकाल कर पीटना शुरू कर दिया और युवक का मोबाइल ज़मीन पर पटककर तोड़ डाला। ये सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पीड़ित युवक सआदत अली ने एफआईआर दर्ज कराई है। गौरतलब है कि लड़की की इस थप्पड़बाज कांड की चहुंओर आलोचना हुई व सोमवार को सुबह से ही ट्विटर पर #ArrestLucknowGirl ट्रेंड हुआ था।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static