VIDEO: सपा दफ्तर पर लगे “मैं शूद्र हूं” के पोस्टर, क्या 2024 में जाति के आधार पर चुनाव लड़ने की चल रही है तैयारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 06:55 PM (IST)

UP DESK: राम चरित मानस पर बिहार से उठा बवाल बिहार में तो शांत हो गया...लेकिन उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान की तरफ बढ़ रहा है...इस पर जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव के मौन समर्थन से फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं उससे सपा के ही तमाम नेता भड़के हुए हैं...तो विपक्षी दल इस मुद्दे को सर आंखों पर लिए घूम रहे हैं...अब तो ऐसा लगने लगा है कि आगामी महीनों में होने वाला निकाय चुनाव और 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव जाति के आधार पर लड़ा जाएगा क्या...क्यों कि जबसे अखिलेश ने मैनपुरी में बयान दिया है कि वो योगी से पूछेंगे कि वो शूद्र हैं या नहीं...तबसे इस मामले ने और जोर पकड़ लिया है....सुन लेते हैं अखिलेश ने कल कहा क्या था...

अखिलेश के इस बयान के बाद लखनऊ स्थित सपा दफ्तक पर एक बैनर भी लगाया गया...जिससे लगने लगा कि शायद 2024 की रण जाति के आधार पर होगा... क्योंकि अब लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर 'गर्व से कहो हम शुद्र हैं' पोस्टर लगाए गए हैं...जिसमें लिखा है-  गर्व से कहो हम शूद्र हैं... पोस्टर लगने से सियासी उबाल आ गया है... वार पलटवार होना शुरू हो गया है... पहले सुनिए सपा के नेताओं की राय फिर बीजेपी पर आएंगे...

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

Recommended News

static