चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, बांके से काट कर धड़ से अलग की गर्दन, हाथों की उंगलियां भी काटी; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई ''कातिल'' पत्नी की बर्बरता

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 02:08 PM (IST)

हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर जिले से एक हत्यारिन पत्नी ने आपसी विवाद में पहले तो धारदार हथियार से अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। फिर बेटे को फोन कर मौके पर बुलाया और उसे किसी बाहरी द्वारा इस वारदात को अंजाम दिए जाने की फर्जी कहानी सुनाई। पत्नी ने अपने पति को चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजकर आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है।

महिला ने क्यों की पति की हत्या?
बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला मुस्करा कोतवाली कस्बे के मोतीनगर इलाके का है। पुलिस ने जांच में बताया कि बेटे दिनेश की मां ने उसे फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है। दिनेश जब घर पहुंचा तो उसने खौफनाक मंजर देखा। पिता का शव खून से लथपथ पड़ा था और उसकी मां भी चोटिल थी। इस पूरी घटना का खुलासा होने पर बेटा हैरान रह गया। मृतक पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें बताया गया कि किस क्रूरता से उसकी हत्या की गई थी।  

महिला की बर्बरता से कांप जाएगी रूह 
अनीता ने कितनी बेहरहमी से पति अरविंद की हत्या की थी इसका अंदाजा मृतक के शरीर पर मिले 13 गहरे घावों से लगाया जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद के शरीर पर एक दर्जन से भी अधिक बार वार किया गया था। मृतक के दोनों कंधों पर चार घाव हैं। हाथों की उंगलियां कटी हुई थीं। वहीं आरोपित महिला ने बांके से वार कर उसकी गर्दन काट डाली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static