बड़ी चूकः प्रधान ने मृत्यु प्रमाण पत्र में मृतक को दी उज्जवल भविष्य की कामना

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 06:27 PM (IST)

उन्नावः उन्नाव में सिरवइया गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां के ग्राम प्रधान से बनवाने गए मृत्यु सर्टिफिकेट में प्रधान ने रटी रटाई भाषा मे लिख डाला। मृत्यु प्रमाण का सारा ब्यौरा लिखने के बाद अंत मे मृतक के लिए यह भी लिख दिया कि मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। अब इन साहब को कौन बताएं की मरने के बाद का सारा भविष्य भगवान तय करते हैं।

ब्लॉक की ग्राम पंचायत सेरवइयां में लक्ष्मी शंकर पुत्र बजरंग की मौत के बाद उनके परिजन ग्राम प्रधान के पास मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गए थे। प्रधान बाबूलाल को प्रमाण पत्र बनाने में इतनी जल्दी थी कि उन्होंने लक्ष्मीकांत शंकर की मृत्यु की पुष्टि करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर दी।

ऐसे में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ग्राम प्रधान त्रुटिवश गलती होने की सफाई देते फिर रहे हैं। गौरतलब है कि लक्ष्मी शंकर की 22 जनवरी को मौत हो गई थी। इस बारे में ग्राम प्रधान बाबूलाल ने बताया कि जल्दबाजी में भूल हो गई है वाह इस कृत्य के लिए क्षमा मांगते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static