प्रतापगढ़: कोरोना की चपेट में कुंडा विधायक राजा भैया, खुद को किया होम आइसोलेट
punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 03:38 PM (IST)

प्रतापगढ़: कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजा भैया की एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्होंने खुद को बेती महल में आइसोलेट कर लिया है। राजा भैया ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और डॉक्टरों द्वारा सुझाई गई दवा ले रहे हैं।
वहीं सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अवधेश प्रसाद की पत्नी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी भी कोरोना संक्रमित हैं। दोनों लखनऊ के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।