Prayagraj: आज उमेश पाल की मां और पत्नी से मुलाकात करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दोपहर 2 बजे जाएंगे उनके घर
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 10:40 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज यानी रविवार को उमेशपाल के घर जाएंगे और उनकी मां और पत्नी से मुलाकात करेंगे। दोपहर दो बजे डिप्टी सीएम उमेशपाल के घर जाएंगे। दरअसल, उपमुख्यमंत्री नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के प्रयागराज में अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। कल शनिवार को उन्होंने जहां अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वहीं, आज रविवार को भी वह लोगों के बीच में रहेंगे।
बता दें कि, प्रयागराज में 25 जनवरी 2005 को बीच सड़क पर बीएसपी के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। उसी हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी को जानलेवा हमला हुआ। पहले उमेश पाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उनकी मौत हो गई। इस हमले में उमेश पाल को गोली और बम लगे थे। इस हत्याकांड में उमेश के दोनों गनरों की भी मौत हो गई। उनकी हत्या के बाद पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में अतीक अहमद और अशरफ के साथ शाइस्ता परवीन को भी आपराधिक साजिश में नामजद अभियुक्त बनाया था।
आज उमेशपाल के घर जाने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सुबह 11ः00 बजे सांसद केशरी देवी पटेल के आवास पर भाजपा से महापौर टिकट का आवेदन करने वाले आवेदकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 3ः00 बजे केंद्रीय कार्यालय में पार्षद आवेदकों, शाम 6ः00 बजे चिकित्सकों के साथ होटल अजय इंटरनेशनल, 7ः00 बजे सारस्तव पैलेस में अधिवक्ता सम्मेलन एवं रात 8ः00 बजे पृथ्वी गार्डन में वह व्यापारी सम्मेलन में शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री आज लोगों के बीच रह कर उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे। साथ ही वह शहर के व्यापारियों, डॉक्टरों व वकीलों से भी मुलाकात करेंगे। नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन देने की अपील करेंगे। वहीं, डिप्टी सीएम मीडिया पत्रकारों से भी बातचीत करेंगे।