Prayagraj News: महाकुंभ जाने की जिद्द, स्कूटी पर मुंबई से प्रयागराज की ओर बढ़ता शख्स.... अभी तक तय कर चुका है 1500 किलोमीटर की यात्रा
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 09:38 AM (IST)
Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक शख्स प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए मुंबई से अपनी स्कूटी पर निकला है। व्यक्ति का नाम गौरव सूर्यकांत राणे है और उसने 26 जनवरी को अपनी यात्रा शुरू की। इस यात्रा की खास बात यह है कि राणे ने महाकुंभ में स्नान करने का मन बना लिया था, लेकिन जब उसने यात्रा के लिए ट्रेन का टिकट बुक करने की कोशिश की, तो उसे टिकट नहीं मिला। वहीं, फ्लाइट का टिकट महंगा था, जिसके कारण उसने स्कूटी से यात्रा करने का निर्णय लिया।
स्कूटी के पीछे लिखवाया "मुंबई टू महाकुंभ"
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गौरव ने बताया कि वह अपनी स्कूटी से लगभग 1500 किलोमीटर की यात्रा कर चुका है और उसने नासिक, उज्जैन, झांसी, बांदा, चित्रकूट होते हुए प्रयागराज जाने का रास्ता चुना है। वह दिन में ज्यादा यात्रा करता है और रात में 9 बजे तक रुक जाता है। यात्रा के दौरान, उसने अपनी स्कूटी के पीछे "मुंबई टू महाकुंभ" लिखवाया है, ताकि उसकी यात्रा की पहचान बनी रहे।
बंसत पंचमी के दिन प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने की योजना बना रहा शख्स
बताया जा रहा है कि गौरव ने अपने रास्ते में ओंकारेश्वर, उज्जैन में महाकाल और कालभैरव महाराज के दर्शन भी किए हैं। वह बंसत पंचमी के दिन प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने की योजना बना रहा है और स्नान करने के बाद वापस मुंबई लौटने की योजना बना रहा है। इस यात्रा के दौरान उसे एक नया अनुभव प्राप्त हो रहा है, और वह अपने सफर को एक महत्वपूर्ण और यादगार अनुभव मानता है।