''प्रयागराज महाकुंभ का बढ़ाया जाए समय'', CM Yogi से कांग्रेस नेता अंशु अवस्थी की अनोखी डिमांड

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 10:47 AM (IST)

लखनऊ : प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व के साथ संपन्न हो गया है। संगम के पावन तट पर 45 दिन तक लगे इस महाकुंभ मेले में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। जोकि एक वर्लड रिकॉर्ड बन चुका है। आज यानि गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महाकुंभ का आधिकारिक समापन किया जाएगा। अब कांग्रेस नेता अंशु अवस्थी ने सीएम योगी से इस कार्यक्रम से ठीक पहले महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग की है।

महाकुंभ का अतिविशिष्ट महत्व है - अंशु अवस्थी 
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने सीएम योगी और सरकार से महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग करते हुए कि देश-दुनिया में ऐसे श्रद्धालु बड़ी संख्या में हैं जो महाकुंभ में पुण्य स्नान करना चाहते थे। लेकिन ठंड या किसी अन्य कारणों के चलते महाकुंभ का हिस्सा नहीं बन सके। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि महाकुंभ का अतिविशिष्ट महत्व है और दोबारा ये बहुत साल बाद आएगा। ऐसे में सरकार महाकुंभ का समय बढ़ा दे, ताकि इस पुण्य स्नान से वंचित रह गए श्रद्धालु भी महाकुंभ में आस्था डुबकी लगा सकें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static