प्रयागराज की स्मिता ने लंबे बालों के मामले में बनाया विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम....देखें Video

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 06:14 PM (IST)

Prayagraj news: लंबे बालों की वजह से विश्व भर में पहचान बनाने वाली ये हैं...प्रयागराज के अल्लापुर की रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव... जो अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं... क्योंकि लंबे बालों की वजह से स्मिता का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है...लंबे बालों की वजह से कई बार उन्हें सम्मानित भी किया गया है..साल 2012 में लिम्का बुक में नाम दर्ज होने के बाद अब स्मिता गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

स्मिता श्रीवास्तव को लंबे बाल रखने की प्रेरणा अपनी मां और बहनों से मिली है...स्मिता का कहना है कि जब वो 14 साल की थीं...तभी उन्होंने आखिरी बार बाल काटे थे...उसके बाद से आज तक उन्होंने कभी बालों में कैंची तक नहीं लगाई है...46 साल की स्मिता के बाल 32 साल में इतने लंबे हो गए हैं कि...अब उन्हें लोग सबसे लंबे बालों वाली महिला के रूप में पहचानते हैं। स्मिता श्रीवास्तव को अपने लंबे बालों की वजह से कई बार अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है...स्मिता का कहना है कि लंबे बाल एक महिला की खूबसूरती होती है... इसलिए वो आज की नई जनरेशन की लड़कियों को सलाह देती हैं  कि...वो लंबे बाल रखे।

स्मिता को अपने बालों से इतना लगाव है कि वो अपने सर से टूटने वाले बाल को भी इकट्ठा कर रही हैं...ताकि किसी जरूरतमंद कैंसर पीड़ित को अपना बाल दे सके...गिनीज बुक में नाम दर्ज होने के बाद से स्मिता श्रीवास्तव काफी खुश हैं...स्मिता को अब तक अपने लंबे बालों की वजह से कई सम्मान मिल चुके हैं...अब उन्हें केंद्र सरकार से पद्मश्री सम्मान की उम्मीद है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static