धारदार हथियार से महिला की गला रेतकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 06:48 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगा नगर में एक महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। डीसीपी (गंगा नगर) कुलदीप गुनावत ने बताया कि 35 वर्षीय राधा यादव हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत कस्बे में अपने मायके में रहकर अपने पिता की देखभाल करती थी। गुनावत के मुताबिक, शुक्रवार को होली का त्योहार मनाने के बाद परिवार के सदस्य रात में अपने-अपने कमरे में जाकर सो गए। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह राधा अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली, जिसके बाद परिजनों को पुलिस को इसकी सूचना दी।

गुनावत के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला के गले पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि महिला के करीबी ने घटना को अंजाम दिया है मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static