बुलंदशहर: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 02:50 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की जान चली गई। मौत खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे गर्भवती की मौत हो गई।

PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला पहासू इलाक़े का है। जहां पर झोलाछाप डॉक्टर के यहां से  ईलाज कराकर वापस घर लौटी गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक के सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि हॉटस्पॉट इलाक़े में मरीज देख रहा था।

एक ग्रामीण ने बताया कि पहासू थाना क्षेत्र के गांव फतेहाबाद की रहने वाली गर्भवती महिला को बुखार और पेट दर्द की शिकायत थी। महिला ने झोला छाप डॉक्टर के क्लीनिक पर दवा लेने पहुंची। इस दौरान आरोपी डॉक्टर ने मृतका को कई इंजेक्शन लगा दिए। जिसके बाद मृतका के परिजन मृतका को रात में वापस घर ले गए, जहां आज सुबह मृतका की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदाम दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static