बच्चों के मामूली विवाद में गर्भवती के पेट पर मारी लात, मृत बच्चे को ले SSP ऑफिस पहुंचे परिजन
punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 01:54 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से इंसानियत को शर्मसार करता हुआ मामला सामने आया है। जहां बच्चों के मामूली विवाद में एक गर्भवती को इतना पीटा कि महिला का गर्भपात हो गया। परिजनों का कहना है कि पेट पर लात मारने से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। जिसके चलते पीड़िता परिवार मृत बच्चे को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे।
ये भी पढ़ें... अधेड़ महिला से इश्क लड़ा रहा था भाई, बहनों ने सरेबाजार कूट-कूटकर उतारा प्यार का बुखार
जानिए क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, घटना बरेली के थानाबिथरी चैनपुर के श्याम नगर उरलाजागीर की है। यहां के रहने वाले राहुल ने बताया कि वह एक मिस्त्री है। बीते 7 जुलाई को वह काम से बरेली गया था। घर में गर्भवती पत्नी और बेटा मौजूद थे। तभी करीब 3:00 बजे मोहल्ले के बच्चों में आपस में कहासुनी हो गई। गुस्से में उसके चाचा प्रेमपाल, भाई गंगा प्रसाद और नंदराम उसके घर में घुस आए और उसकी गर्भवती पत्नी और बच्चे के साथ जमकर मारपीट की। आगे बताया कि पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जैसे-तैसे दबंगों से पत्नी को बचाया। आसपास के लोगों ने उसे फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी, तब पत्नी बेहोश थी।
ये भी पढ़ें...घर के बाहर बच्चों संग खेल रही थी मासूम, अमरूद खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया पड़ोसी, फिर....
पीड़िता के पति राहुल का आरोप है कि उसने तत्काल डायल 112 और स्थानीय पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। राहुल का आरोप है कि जब वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए उसे अस्पताल ले जा रहा है था, तो आरोपियों ने उसके साथ भी रास्ते में मारपीट की। इसी बीच, उसकी पत्नी की हालत बहुत खराब हो गई। उसकी पत्नी ने मृत नवजात को जन्म दिया। राहुल का आरोप है कि आरोपियों की मारपीट के कारण उसकी बच्ची की मौत हो गई। राहुल की मांग है कि आरोपियों को जल्द पकड़ उन्हें जेल भेजा जाए।
क्या कहती है पुलिस?
इस बारे में बथरी चैनपुर के थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि एसएसपी महोदय के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।