''आसाराम बापू मेरे राम...'', ये क्या बोल गए प्रेमानंद महाराज, कृष्ण भगवान से कर दी तुलना! भक्त के सवाल पर दिया ऐसा जवाब, Viral हो गया Video
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 04:32 PM (IST)

Vrindavan News : वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हर कोई उनके ज्ञान को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करता है। संत अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं। अक्सर, प्रेमानंद महाराज से सत्संग के बाद श्रद्धालु अपनी तमाम तरह की समस्याओं को लेकर सवाल पूछते हैं, जिसका वह बहुत ही सहजता से जवाब देते हैं। हाल ही में संत से एक ऐसा भक्त मिलने पहुंचा जो आसाराम बापू को अपना गुरु मानता था। भक्त ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि आसाराम बापू के जेल जाने के बाद मेरी श्रद्धा पर आघात पहुंचा है। इस पर प्रेमानंद महाराज ने जो कहा उसे सुनकर वहां मौजूद हर किसी के होश उड़ गए।
भक्त के सवाल पर दिया ऐसा जवाब, वायरल हो गया वीडियो
वायरल वीडियो में भक्त प्रेमानंद महाराज से पूछता नजर आ रहा है कि मैने आसाराम बापू से दीक्षा ली थी और भजन अच्छा चल रहा था, लेकिन उनके जेल जाने के बाद मेरी श्रद्धा पर आघात हो गया। इस पर संत ने तपाक से जवाब दिया कि हां ये बाहरी बात है। बाहरी बात हम इसलिए कहते हैं क्योंकि भगवान का लीला चलता रहता है। आप उस बात पर मत जाओ कि वो जेल में हैं। जेल में हैं तो क्या हुआ, ठाकुर जी भी जेल में ही पैदा हुए थे। आप अपने मार्ग पर ध्यान दें। प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि बिल्कुल भगवान अपने आप से अपने आप में खेलते हैं। हमें ये भावना रखनी है कि आसाराम मेरे राम हैं, मेरे ठाकुर हैं। वो चाहे बाहर खेले चाहे भीतर खेले, वो चाहे माया का खेल खेले, चाहे ब्रह्म का खेल खेले, मेरे लिए वो भगवान है।
लोगों ने दीं मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
प्रेमानंद जी महाराज का ये वीडियो काफी चौंकाने वाला है। लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने कहा कि यह होता है सकारात्मक उत्तर। यही संत की वाणी है। वहीं एक ने कहा कि कर्म का फल तो भोगना पड़ेगा। प्रेमानंद महाराज का दिल बड़ा है, सबको अच्छा कहते हैं। बता दें कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर Asharamjibapu_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।