UP इलेक्शन की तैयारीः दलों को गोलबंद करने में जुटे राजभर, शिवपाल ''भागीदारी संकल्‍प मोर्चा'' में होंगे शामिल

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 08:42 AM (IST)

बलिया: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव उनके गठबंधन (भागीदारी संकल्‍प मोर्चा) में शामिल होंगे। राजभर ने कहा ,‘‘दो दिन पूर्व शिवपाल सिंह यादव और कल आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मेरी मुलाकात हुई है।'' उन्होंने कहा कि यादव से उनकी मुलाकात सकारात्‍मक रही और जल्‍द ही यादव ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसीओवैसी से भी मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा,‘‘इसके बाद शिवपाल यादव के भागीदारी संकल्‍प मोर्चा में शामिल होने की घोषणा की जाएगी।'' राजभर ने कहा कि आप ने उन्‍हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया है और ‘‘हमने आप को मोर्चा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है।'' उन्होंने कहा कि आप नेता संजय सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रस्ताव पर बातचीत करेंगे। उल्‍लेखनीय है कि राजभर ने भागीदारी संकल्‍प मोर्चा का गठन किया है जिसमें छोटे दलों को गोलबंद करने की कोशिश में वह सक्रिय हो गये हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static