विधान परिषद के चुनाव की तैयारियां शुरू, शपथ ग्रहण से पहले BJP जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2022 - 12:50 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। योगी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। राज्य की 36 एमएलसी सीट के लिए चुनाव होना है। विधान परिषद में स्थानीय निकाय क्षेत्र की 36 सीटों पर चुनाव के लिए 15 से 22 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

बता दें कि विधान परिषद में स्थानीय निकाय क्षेत्र की 36 सीटों पर चुनाव के लिए 15 से 22 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 9 अप्रैल को मतदान होगा। बताया जा रहा है कि भाजपा विधान परिषद चुनाव की स्थानीय निकाय क्षेत्र सदस्य चुनाव में अपने काडर को मौका देगी। वहीं, करीब 104 सीटों पर सपा सहित अन्य दलों से आए नेताओं को उतारने की तैयारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static