राष्ट्रपति कोविंद ने IIT कानपुर के 51वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को दिए 4 मूल मंत्र

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 12:43 PM (IST)

कानपुरः आइआइटी कानपुर के 51 वें दीक्षा समारोह में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। हमेशा आगे बढ़ते रहिए एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। इस दौरान उन्होंने छात्रों को सफलता के 4 मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि बड़ा सोचें, अनुशासन रखें, विनम्र रहें और दूसरों से प्रेरणा लें। 

कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेधावी छात्र- छात्राओं को मेडल और उपाधि दी। कार्यक्रम में शैक्षणिक, खेलकूद समेत अन्य सामाजिक गतिविधियों के मेधावियों को प्रेसिडेंट, निदेशक, रतन स्वरूप मेमोरियल, डॉ. शकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। 186 पीएचडी धारकों को उपाधि दी गई। इनमें 141 छात्र और 45 छात्राएं शामिल रहीं। 

कार्यक्रम में राज्यपाल रामनाईक और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी मौजूद रहे। दीक्षा समारोह के बाद राष्ट्रपति आइआइटी परिसर में ही स्थित आउटरीच स्टेडियम के लिए निकले और सुपर-30 के बच्चों से मुलाकात की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static