राष्ट्रपति ने बाराबंकी सड़क हादसे पर जताया दुख, CM योगी ने मुआवजा देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 01:23 PM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने गुरुवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा , ‘‘बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। मृतकों के परिवारों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।'' उल्लेखनीय है कि बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में आज सुबह किसान पथ पर दिल्ली से बहराइच जा रही बस और सामने से आ रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिससे नौ यात्रियों की मृत्यु हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static