गोरखनाथ मंदिर में राष्ट्रपति ने की विधिवत पूजा, मंत्रोच्चार से गुजायमान हो गया वातावरण

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 10:49 AM (IST)

गाोरखपुरः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित शिव अवतारी बाबा गोरखनाथ मंदिर में सुबह साढे नौ बजे पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान शंख, घड़ियाल एवं मंत्रोच्चार से वातावरण गुजायमान हो गया।

राष्ट्रपति ने मंदिर में स्थित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरू ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में राष्ट्रपति के साथ प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहें।

मंदिर में 30 मिनट के प्रवास के बाद कोविंद वहां स्थित दिग्विजय नाथ सभागार में आयोजित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोंह में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static