कोलकाता में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए: ओमप्रकाश राजभर
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 12:21 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कोलकाता और मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के विरोध में हुई हिंसा के संबंध में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में कोलकाता में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। इस तरह की हिंसा और अशांति बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
राजभर ने रखी ये मांग
ओपी राजभर ने कहा, केंद्र सरकार से अपील की पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। उनके अनुसार, मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा, जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं, एक गंभीर साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है। उन्होंने यह भी मांग की कि इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी जाए ताकि इसके पीछे के असली दोषियों का पता लगाया जा सके।
'कानून को राज्य में लागू नहीं होने देगी सरकार'
हालांकि, ओमप्रकाश राजभर का यह बयान राजनीतिक रूप से संवेदनशील माना जा रहा है, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार इस कानून को राज्य में लागू नहीं होने देगी।