राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- भविष्य को देखते हुए वाटर गवर्नेंस सिस्टम की जरूरत, दिसंबर में हो सकते हैं नगर निकाय चुनाव... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 07:34 AM (IST)

नोएडा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जल के बिना जीवन की कल्पना को असंभव बताते हुए जल संरक्षण की दिशा में उपाय तेज करने की जरूरत पर बल दिया। राष्ट्रपति मुर्मू ने मंगलवार को यहां पांच दिन तक चलने वाले सातवें इंडिया वाटर वीक का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस आयोजन में दुनिया भर के विशेषज्ञ, जल जैसे समसामयिक मुद्दे पर चर्चा करेंगे और इसके संरक्षण के उपाय सुझायेंगे। उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिये जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की।


राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- भविष्य को देखते हुए वाटर गवर्नेंस सिस्टम की जरूरत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जल के बिना जीवन की कल्पना को असंभव बताते हुए जल संरक्षण की दिशा में उपाय तेज करने की जरूरत पर बल दिया। राष्ट्रपति मुर्मू ने मंगलवार को यहां पांच दिन तक चलने वाले सातवें इंडिया वाटर वीक का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस आयोजन...

दिसंबर में हो सकते हैं नगर निकाय चुनाव, जनवरी के पहले चरण में होगी मतगणना
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है। इसके चुनाव आयोग ने संकेत दिए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिसंबर में नगर निकाय चुनाव हो सकते हैं। दरअसल, 18 नवम्बर को मतदान की फाइनल सूची चुनाव आयोग जारी करेगा

विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों के लिए कानून की व्याख्या अलग-अलग क्यों: जयंत चौधरी
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के को लेकर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सवाल उठाते हुए यूपी के विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है

निकाय चुनाव में कांग्रेस विजय का परचम लहराएगी: बृजलाल खाबरी
Xयूपी कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस विजय का परचम लहरायगी । खाबरी सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

आजम खान की विधायकी खत्म, खाते में ही रह गई 3 करोड़ की विधायक निधि
भड़काऊ भाषण मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर सीट से विधायक आजम खां को स्थानीय MP/MLA कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट द्वारा सजा सुनाये जाने के एक दिन बाद ही आजम खान की उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई लेकिन

हत्या के शक में 45 दिन बाद कब्र से शव निकालकर होगा पोस्टमॉर्टम, डीएम ने दिए आदेश
हत्या के शक में मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने युवक का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस दौरान वहां शांति व्यवस्था बनाने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

नोएडा: सीएम योगी की देर रात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, राजस्व वसूली पर दिया जोर
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर से नोएडा के दौरे पर है। यहां शाम को डेटा सेंटर के उद्घाटन के बाद वो नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के अधिकारियों के साथ सोमवार रात ग्रेटर...

PWD मंत्री जितिन प्रसाद के खुरचते ही निकल आई मिट्टी, 34 करोड़ की लागत से बनी है सड़क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश को गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया गया है। सीएम के आदेश का पालन जमीनी स्तर पर किया जा रहा है कि नहीं इसका जायजा लेने के लिए लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद खुद उत्तर प्रदेश के जिलों में जाकर सड़कों...

डिप्टी CM को गौशाला ठीक लगने के लिए 4 बीमार गायों को फेंकवा दिया बाहर, चारों की हुई मौत
यूपी के हमीरपुर जिले से बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। दरअसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले गौशाला में सब कुछ ठीक दिखाने के चक्कर में पशु चिकित्सा अधिकारी ने गौशाला की चार बीमार गायों को गौशाला से हटा कर पशु चिकित्सालय के बाहर...

भ्रष्टाचार के आरोपी कुलपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज, STF  ने शुरू की जांच
उत्तर प्रदेश पुलिस पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने कानपुर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static