बिजनौर में पुजारी बेगराम की हत्या का खुलासा: एक आरोपी गिरफ्तार, मंदिर की जमीन कब्जा करने का पुजारी ने किया था विरोध
punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 09:50 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग पुजारी की हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) ओमवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि शेरकोट क्षेत्र के मनोकामना मंदिर के पुजारी बेगराम (70) की छह अगस्त की सुबह डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज सुबह दिनेश कुमार उर्फ भुटटो को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ के दौरान कहा कि मंदिर की जमीन कब्जाने में पुजारी बाधा बन रहा था, इसलिए उसने पुजारी की हत्या कर दी।
सिंह ने बताया कि दिनेश पहले भी जमीन पर कब्जे के लिए एक हत्या कर चुका है। इससे पहले, पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश सिंह ने कहा था कि बेगराम की हत्या छह अगस्त को उस समय की गई जब वह मंदिर में पूजा कर रहे थे।