प्रियंका गांधी का आरोप- यूपी में कोरी साबित हुईं युवाओं के लिए की गई घोषणाएं

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 03:15 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार को लेकर की गई घोषणाएं कोरी साबित हुई हैं और उच्च शिक्षा हासिल करने वाले नौजवान मनरेगा के तहत काम करने को मजबूर हैं।

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ उप्र में युवाओं के लिए की गई तमाम घोषणाएं कोरी साबित हुई हैं। एक तरफ एक बेरोजगार महिला (अनामिका शुक्ला प्रकरण) के नाम पर 25 फर्जी शिक्षक भर्ती हैं। वहीं दूसरी तरफ़ नकल गिरोह के जरिए शिक्षक भर्ती में अयोग्य लोग शामिल हो रहे हैं।'' 

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया, ‘‘ एमए, बीएससी, बीएड किए हुए लोग मनरेगा में काम करने को मजबूर हैं। यह जमीनी हकीकत है।'' प्रियंका उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार हमले बोल रही हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ इस मामले की जिम्मेदारी लें और ठोस कार्रवाई करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static