इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ केस: प्रियंका गांधी बोलीं- छात्रों की आवाज से डरती क्यों है BJP सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 11:12 AM (IST)

लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ को भंग किए जाने का विरोध करने वाले एनएसयूआई के एक नेता के निलंबन को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर जनता द्वारा चुनकर आई सरकार छात्रों के चुनाव और उनकी आवाज से डरती क्यों है?

प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि, ''इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ को भंग करने के खिलाफ आवाज उठाने पर एनएसयूआई से छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रशासन ने निलंबित करके ब्लैक लिस्ट कर दिया है। बीजेपी सरकार तो खुद चुनकर आई है। मगर छात्रों के चुनाव और उनकी आवाज से इतना डरती क्यों है? यह तानाशाही नहीं तो क्या है?
PunjabKesari
खबरों के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में अराजकता फैलाने और अभद्र व्यवहार के आरोप में छात्र नेता अखिलेश यादव को निलंबित किया है। हालांकि, एनएसयूआई का दावा है कि छात्रसंघ को भंग करने का विरोध करने के कारण यादव को सजा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static