उन्नाव कांड को लेकर BJP पर बरसीं प्रियंका- कोर्ट के आदेश के 80 दिन बाद भी पूरी नहीं हुई सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 11:22 AM (IST)

लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव रेप मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 45 दिन में सुनवाई पूरी करने का आदेश दिया था, लेकिन 80 दिन बीत जाने के बाद भी यह नहीं हो सका।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'उन्नाव मामले में उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया था कि 45 दिन में ट्रायल पूरा किया जाए। 80 दिन बीत चुके हैं। अभी तक ट्रायल पूरा नहीं हुआ।' महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में यूपी सबसे ऊपर है। अपराधियों के खिलाफ मामले ही नहीं दर्ज होते और अगर मामला रसूख वाले बीजेपी विधायक का है तो पहले प्राथमिकी दर्ज करने में देरी होती है, फिर गिरफ्तारी में और अब ट्रायल लटका पड़ा है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि उन्नाव मामले में बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्य आरोपी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static