रेल कोच फैक्ट्री के मजदूरों से मिलीं प्रियंका गांधी, कहा- निगमीकरण का फैसला राजनीतिक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 05:18 PM (IST)

रायबरेलीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को रायबरेली पहुंचकर रेल कोच फैक्ट्री के मजदूरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रेल कोच फैक्ट्री को निजी हाथों में देने के फैसले का विरोध किया और प्रदर्शन कर रहे साथियों के साथ धरना दिया। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री के निगमीकरण का फैसला राजनीतिक है। 
PunjabKesari
सोनिया जी ने इस फैक्ट्री को बनाने में किया संघर्ष
प्रियंका ने कहा कि ये प्रोजेक्ट सोनिया गांधी का है। आपको याद होगा कि सोनिया जी ने 2006 में राजनीतिक संघर्ष का सामना किया था। उस समय उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। 2006 में रायबरेली में दोबारा चुनाव हुआ था, जिसमें आप सबने उनका पूरी तरह से समर्थन किया था। आपके उस समर्थन देने से उनकी यह भावना हमेशा रही है कि जब-जब आप संघर्ष का सामना करते हैं वह आपके साथ खड़े रहना चाहती हैं। 2007 में जब इस फैक्ट्री की घोषणा की गई तो उस समय की सरकार ने जमीन देने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद यहां के किसान भाई-बहनों और जनता के साथ मिलकर सोनिया जी ने इस फैक्ट्री को बनाने में संघर्ष किया।
PunjabKesari
निगमीकरण के पीछे सिर्फ राजनीतिक सोच
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यह संघर्ष सोनिया जी ने यहां की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए किया। मैं उनकी बेटी हूं, मुझे याद है कि जब यह फैक्ट्रियां बनी तो उन्हें कितनी खुशी हुई थी। उनको इस बात की खुशी थी कि इस फैक्ट्री से रोजगार पैदा होंगे। आज इस फैक्ट्री में 2000 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। जिन किसानों की जमीन इस फैक्ट्री के लिए इस्तेमाल की गई थी सबके परिवारों को रेलवे में एक-एक नौकरी मिली है। जिस-जिस की जमीन गई थी उसको मुआवजा मिला है। आज फैक्ट्री मुनाफे में चल रही है।
PunjabKesari
एक कंपनी राज लाना चाहती है बीजेपी
उन्होंने कहा कि अपनी क्षमता से दो गुणा ज्यादा इसका उत्पादन है, लेकिन केंद्र की सरकार बेदर्दी से इसका निगमीकरण करना चाहती है। इसका मतलब यही है कि इस फैक्ट्री के निगमीकरण के बाद यह सरकार के सहयोगी उद्योगपतियों को दी जाएगी। इसके निगमीकरण के पीछे सिर्फ राजनीतिक सोच है। आपको पता होगा देश की अर्थव्यवस्था कितनी दुर्बल है। रोजगार कम हो रहे हैं। इस बीच सरकार को यह बात सूझी है कि जहां रोजगार है वहां भी बंद किया जाए। असलीयत यह है कि बीजेपी एक कंपनी राज लाना चाहती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static