कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन बुंदेलखंड में पानी की समस्या जस से तस

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 06:41 PM (IST)

लखनऊः पूरा देश गर्मी में तप रहा है तो वहीं यूपी के बुंदेलखंड में पानी की समस्या जस के तस बनी हुई है। सरकारें आईं और चली गईं, लेकिन पानी की समस्या नहीं सुधरी। वहां के लोग आज भी बुंदेलखंड की समस्या से जूझ रहे हैं।
PunjabKesari
बीजेपी सरकार सत्ता में आने के बाद जनता डिफेंस काॅरिडोर बनाने की वादा किया जो अभी तक पूरा नहीं हुआ। बुंदेलखंड में पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है। उत्तर प्रदेश के 7 और एमपी के 6 जिलों मे फैले बुंदेलखंड के 13 जिलों का कोई भी ऐसा इलाका नहीं है जहां पानी के लिए हाहाकार न मचा हो। महिलाएं, बच्चे और पुरुष सुबह से उठकर सबका एक ही काम पानी के लिए दौड़ लगाओ। एक-एक बाल्टी पानी जुटाने के लिए लोगों को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
ग्रामीण इलाकों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। तालाब और नालियां सूखने से पक्षियों तक को पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में प्यास से बेहाल पक्षी पेड़ों से गिरकर मर रहे हैं। वहीं सरकार के मंत्री बुंदेलखंड में पानी की समस्या से जल्द निजात दिलाने की बात कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static