नुक्कड़ नाटक के जरिए BJP के प्रचार में जुटे पेशेवर रंगकर्मी, सरकार की गिनाई उपलब्धियां

punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 02:47 PM (IST)

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य स्टार प्रचारक के रूप में भारतीय जनता पार्टी के लिए पूरे प्रदेश में प्रचार कर रहे हैं,वहीं उनके अपने चुनाव क्षेत्र सिराथू में पेशेवर रंगकर्मी प्रचार में लगे हुए हैं। इस सीट पर मौर्य का मुकाबला समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल से है। दिल्ली से आए थिएटर ग्रुप के एक दर्जन से ज्यादा कलाकार विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को मौर्य और भाजपा सरकार द्वारा किए गये विकास कार्यों के बारे में बता रहे हैं। थिएटर ग्रुप ‘परिंदे' के प्रमुख मोहित निरहाखर ने बताया,‘‘ जैसे ही नुक्कड़ नाटक शुरू होने वाला होता है, हम शो में भीड़ खींचने के लिए 'ढफली' बजाना शुरू कर देते हैं । नाटक के जरिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें डबल इंजन सरकार द्वारा राज्य में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं ।'

PunjabKesari

 ऐसे ही एक नाटक का विषय था कि कैसे एक स्थानीय निवासी की पत्नी पहले अपने मेहमानों के लिए झिझकते हुए चाय लाती थी और अब वह पकौड़े तथा अन्य सामान लाती है, जब अतिथि ने मेजबान से पूछा कि इस परिवर्तन का कारण क्या है तो दोस्त जवाब देता है, यह मोदी जी, योगी जी और केशव मौर्य का जादू है। साथ ही उसने उज्जवला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर का जिक्र किया।'' इसी तरह सिराथू में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का भी प्रचार प्रसार रंगकर्मी कर रहे हैं। एक नाटक में यह भी दिखाया गया है कि शौचालयों के निर्माण से किस प्रकार से महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है । समूह में 12 सदस्य हैं और वे छह-छह के समूहों में अगल अलग स्थानों पर नाटक करते हैं । मोहित ने बताया “औसतन, हम प्रतिदिन सात ऐसे नुक्कड़ नाटकों का मंचन करते हैं। कभी- कभी यह संख्या बढ़ जाती है।"

PunjabKesari

 उन्होंने बताया कि समूह के सदस्य दर्शकों के साथ तुरंत जुड़ने के लिए स्थानीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं । मोहित ने बताया कि कलाकारों का दल छह फरवरी को दिल्ली से यहां पहुंचा और वे सात फरवरी से नुक्कड़ नाटक कर रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर, मोहित ने बताया, "प्रतिक्रिया कुछ क्षेत्रों में अच्छी मिल रही है, जबकि कुछ क्षेत्रों में, जिन्हें विपक्षी दलों का गढ़ माना जाता है, वहां मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।'' विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में कौशांबी में 27 फरवरी को मतदान होना है। मौर्य जो खुद के "सिराथू का पुत्र" होने का दावा करते हैं, उनका मुकाबला अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल से है और वह खुद को सिराथू की "बहू" बताती हैं। मोहित ने कहा कि समूह पटकथा का दैनिक आधार पर संशोधन और संपादन करता है और नए बिंदुओं को शामिल करता है।

PunjabKesari

उन्होंने यह भी कहा कि उनका शो देखने के लिए बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में आते हैं। इसके अन्य सदस्य हैं- प्रशांत (अभिनेता, संपादक), रोहन, मयंक (अभिनेता, लेखक), प्रिया, अभिनव, गोलू, अलीशा, तनिश, दिग्विजय, विजय और आकाश। छोले-भटूरे विक्रेता शिव शंकर मौर्य (59) ने मतदान के नतीजों के बारे में पूछे जाने पर कहा, "इस बार कुछ भी स्पष्ट नहीं दिख रहा है। किसी पार्टी की लहर नहीं है।'' उनका बेटा सुशील जीटी रोड पर एक लावारिस सांड की ओर इशारा करता है, और कहता है, ''लावारिस पशुओं खासकर लावारिस सांडों की समस्या विकराल रूप ले चुकी है ।'' स्थानीय ट्रैवल एजेंसी में चालक मनोज कुमार उपाध्याय कहते हैं,‘‘ आवारा पशुओं के आवागमन से जीटी रोड पर वाहन चलते वक्त गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है और कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static