ट्यूबवेल चलाने के लिये उप्र के किसानों को मुफ्त बिजली के वादे पर जल्द होगा अमल: ऊर्जा मंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 09:30 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार किसानों को ट्यूबवेल चलाने के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की योजना पर जल्द अमल किया जाएगा। मंत्री ने राज्य विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य मोहम्मद फहीम इरफान द्वारा उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।

PunjabKesari

वित्त मंत्री ने राज्य के बजट में इस संबंध में प्रावधान किया
शर्मा ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने घोषणापत्र में इस बारे में वादा किया है। वित्त मंत्री ने राज्य के बजट में इस संबंध में प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के आदेश पर बहुत जल्द इसका कार्यान्वयन किया जाएगा।''

PunjabKesari

गौरतलब है कि राज्य की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में 1,500 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित किया है। इसे उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को नकद सब्सिडी के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इस तरह राज्य में किसानों के स्वामित्व वाले लगभग 14 लाख बिजली से चलने वाले निजी ट्यूबवेल को मुफ्त बिजली दी जाएगी। यह योजना अब तक राज्य में लागू नहीं हो सकी है। सपा सदस्य इरफान के एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि 2019-2020 के बाद राज्य में बिजली दरें नहीं बढ़ाई गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static