सपा नेता समेत अन्य माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति चिन्हित, जल्द होगी जब्त

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 09:22 AM (IST)

औरैयाः उत्तर प्रदेश के औरैया जिला प्रशासन ने गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर, माफियाओं द्वारा जुटायी गयी अवैध संपत्ति को चिन्हित कर जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने औरैया में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कमलेश पाठक उनके भाई संतोष पाठक और रामू पाठक समेत अछल्दा क्षेत्र के गांव हरनरायणपुर निवासी विपिन की संपत्ति का पूरा ब्यौरा जुटा लिया है जिसमें सपा एमएलसी कमलेश पाठक की 36 करोड़ 17 लाख, संतोष पाठक की नौ करोड़ 75 लाख, रामू पाठक की 7 करोड़ 51 लाख 72 हजार तथा अछल्दा क्षेत्र निवासी विपिन की 62 हजार पांच सौ रुपये की संपत्ति को जब्त करने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि उन्होंने पूरा ब्यौरा तैयार कर जिला प्रशासन के साथ ही सरकार को भेज दिया है जिसमें चारों माफियाओं की 53 करोड़ 95 लाख 29 हजार रुपये की अवैध संपत्ति जब्त किए जाने को चिन्हित की गई है। सरकार के निर्देश के अनुसार कुर्क संबंधी आगे की कारर्वाई की जाएगी। एसपी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी माफियाओं की अवैध संपत्ति के संबंध में उन्हें गुप्त रुप से जानकारी देता है तो उसका नाम उजागर नहीं किया जाएगा, साथ ही जानकारी के आधार पर संपत्ति को चिंहित कर आवश्यक कारर्वाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static