इस जिले में धड़ल्ले से चल रहा था देह व्यापार, होटल में घुसते ही शर्म से लाल हो गई पुलिस...कंडोम और अन्य सामान बरामद
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 02:38 PM (IST)
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के एक होटल में धड़ल्ले से देह व्यापार का धंधा चल रहा था, जिसका पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी में होटल के मैनेजर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से होटल मालिक फरार होने में कामयाब हो गया लेकिन पुलिस ने 7 महिलाओं को रेस्क्यू किया है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के ट्रांस हिंडन एरिया के कौशांबी के वैशाली सेक्टर-1 का है। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के सरगना होटल संचालक की तलाश कर रही है।डीसीपी टीएचए निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वैशाली सेक्टर-1 में होटल रेडिसन ब्लू के पास में होटल आयुष में देह व्यापार का केंद्र चल रहा है। इस पर एसीपी (कार्यवाहक) इंदिरापुरम अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में होटल पर छापेमारी की गई। होटल की पहली और दूसरी मंजिल पर रेड के दौरान कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में जोड़े मिले।
पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया गया, जबकि होटल के काउंटर पर मौजूद मैनेजर महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान होटल संचालक मौके से फरार हो गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि काउंटर पर मौजूद महिला-पुरुष होटल के मैनेजर हैं और इस होटल का मालिक न्यू अशोक नगर दिल्ली का रहने वाले विक्रम सिंह उर्फ विक्की है।
कंडोम समेत अन्य सामग्री बरामद
पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान, देह व्यापार के लिए ली जाने वाली रकम को ट्रांसफर कराने के लिए इस्तेमाल होने वाले क्यू आर कोड और यूज्ड और अनयूज्ड कंडोम बरामद किए हैं।