जेल में बंद इस खिलाड़ी के पक्ष में प्रदर्शन करेंगे विभिन्न संगठन

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 04:31 PM (IST)

मेरठः सचिन वालिया की हत्या के बाद हिंसा फैलाने की साजिश रचने के आरोप में जेल भेजे गए मार्शल आर्ट के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रविंद्र भारत के पक्ष में अनुसूचित समाज के कई संगठन 21 मई को प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान वह एडीजी व आईजी कार्यालय का घेराव कर हिंसा की निष्पक्ष जांच व जेल में बंद रविंद्र को रिहा करने की आवाज उठाएंगे।

रविंद्र के भाई बीके भारत, अधिवक्ता ललित मोहन चंद्र, सामाजिक कार्यकर्ता रविकांत ने उसे निर्दोष बताते हुए पुलिस के खिलाफ आंदोलन की बात कही। उन्होंने कहा कि रविन्द्र को फंसाया गया है। इसलिए उन्होंने पुलिस के खिलाफ आंदोलन का फैसला लिया है।
PunjabKesari
बता दें कि, बीती 13 मई को के मेरठ से क्राइम ब्रांच की टीम ने भीम आर्मी के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उन पर सचिन वालिया की हत्या के बाद हिंसा भड़काने के लिए वाट्सएप्प ग्रुप में विवादित पोस्ट डालने का आरोप है। इन्हीं आरोपियों में मार्शल आर्ट के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रविंद्र भी शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static