आंधी-तूफान से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाएं: योगी

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 07:22 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान से अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई हानि का तत्काल आकलन कर प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
PunjabKesari
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, मण्डलायुक्तों और राहत आयुक्त को निर्देशित किया है कि वे विभिन्न जिलों में कल आयी आंधी-तूफान एवं बारिश से हुई जनहानि तथा फसल और संपत्ति को हुए नुकसान का विवरण संकलित कर अविलम्ब राहत कार्य शुरू करें।
PunjabKesari
योगी ने अधिकारियों से कहा कि प्रभाावित परिवारों को राहत उपलब्ध कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को राहत सम्बन्धी कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static