शिक्षा से ही आएगी समाज में समानता : मुख्यमंत्री योगी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 07:35 PM (IST)

लखनऊ, 11 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां कहा कि सामाजिक समानता के लिए शिक्षा सबसे प्रभावी हथियार है। ऐसा तभी संभव है जब सबके लिए शिक्षा एक समान हो। शिक्षा समान होगी तो इसे हासिल करने वाले बच्चे भी एक समान होंगे। लिहाजा पूरे देश में एक समान शिक्षा आज की सबसे बड़ी चुनौती है।

बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित स्कूल समिट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य और समाज के लिए शिक्षा सबसे बुनियादी जरूरत है। पूरे देश में यह एक समान हो। इसके लिए सभी राज्यों में सहमति बनाने की दिशा में सार्थक पहल की जरूरत है।

योगी ने कहा कि शिक्षा का दायरा बहुत बड़ा है। इसमें किताबी ज्ञान से लेकर, संस्कार, व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण तक शामिल है। इसे सीमित करना समाज एवं राष्ट्र की प्रगति में बाधक बनने जैसा है। राज्यों, उनके विभिन्न बोर्डों और संस्थाओं के समाज और राष्ट्र के हित में एक समान और गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रम तैयार करने होंगे। यह काम सिर्फ सरकारों के भरोसे संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि लिहाजा शिक्षण से जुड़ी संस्थाओं को इसमें बढ़-चढक़र सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। सबको मिलकर ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करने होंगे जिसमें ज्ञान के साथ संस्कार और विद्यार्थी की क्षमता और रुचि के अनुसार स्वावलंबन का व्यावहारिक ज्ञान भी मिल सके। इस काम को मिशन के रूप में करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की कार्यप्रणाली के कारण शिक्षा गर्त में पहुंच गयी थी। बच्चों को पास कराने के लिए नकल माफिया ठेका लेते थे। नकल करने वाले अच्छे नंबरों से पास होते थे और प्रतिभाएं कुंठित होती थीं।

उन्होंने कहा, मार्च 2017 में जब भाजपा सत्ता में आयी तो शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव के लिए हमने ऑपरेशन कायाकल्प और स्कूल चलो जैसे विशेष अभियान चलाए। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और कॉरपोरेट सेक्टर ने एक लाख 58 हजार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में से 90 हजार से अधिक स्कूलों को कान्वेंट स्कूलों की बराबरी में ला दिया। इनमें स्मार्ट क्लासेज के जरिये बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।

योगी ने कहा कि यकीनन सबकी मदद से यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हम सारे स्कूलों का कायाकल्प नहीं कर लेते। प्राइमरी शिक्षा की इस बुनियाद को अगर हमने मजबूत कर लिया तो उच्च शिक्षा में जाने वाले बच्चे अपना भविष्य स्वयं बना सकते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static