अलीगढ़ विश्वविद्यालय के शिक्षक नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में शुक्रवार को जुलूस निकालेंगे

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 05:27 PM (IST)

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) 12 दिसंबर (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम टीचर्स एसोसिएशन (एएमयूटीए) ने नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने को आजाद भारत के इतिहास का काला दिन बताया।

एसोसिएशन ने बुधवार शाम एक आपातकालीन बैठक आयोजित की और एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि सत्तारूढ़ दल ने अपनी संख्या के आधार पर बिल पारित करा लिया। यह आजाद भारत के इतिहस का काला दिन है।

एएमयूटीए ने घोषणा की कि शुक्रवार को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे और स्टाफ क्लब से फैज द्वार तक जुलूस निकालेंगे। देश के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपेगे।

शिक्षकों की बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि पुलिस ने जिन 520 छात्रों के खिलाफ मंगलवार रात शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने पर प्राथमिकी दर्ज की है, उसे तुरंत समाप्त किया जायें क्योंकि शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है।

छात्रों ने भी कल शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद विरोध जुलूस निकालने की घोषणा की है।

एएमयू प्रवक्ता ने बताया कि परिसर में बुधवार से कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है और विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षायें अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static