पूरे उप्र को किया जाएगा लॉक डाउन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 06:25 PM (IST)

लखनऊ, 24 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को तय किया कि राज्य के सभी जिलों को लॉक डाउन किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कल तक पूरा उत्तर प्रदेश लॉक डाउन हो जाएगा। हालांकि उन्होंने और ब्यौरा नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि ब्योरा दोपहर बाद मीडिया से साझा किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं जिनमें से फिलहाल 17 को लॉक डाउन किया गया है।

जिन जिलों को लॉक डाउन किया गया है वे राजधानी लखनऊ, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, प्रयाग राज, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, गोरखपुर, पीलीभीत और जौनपुर हैं।

उक्त जिलों में लॉक डाउन 25 मार्च तक चलेगा जिसकी अवधि बढ़ाए जाने की संभावना है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static