उप्र में लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में 5592 के खिलाफ मामले दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 06:07 PM (IST)

लखनऊ, 25 मार्च:भाषा: उत्तर प्रदेश में तालाबंदी के आदेशो का उल्लंघन करने पर 1788 प्राथमिकी दर्ज कर 5592 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं ।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंगलवार से तालाबंदी को सख्ती से लागू करने के दौरान इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ 1788 प्राथमिकी दर्ज की गयी है । इसके अलावा प्रदेश में 39 हजार से अधिक वाहनों के चालान भी किये गये हैं ।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में छह हजार से अधिक बैरियर बनाये गये हैं जहां वाहनों की जांच की जा रही है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static