नोएडा : कोरोना वायरस से जुड़े सभी कार्यों का प्रभार स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर चतुर्वेदी को सौंपा गया

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 10:49 PM (IST)

नोएडा, 30 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से हो रहे प्रसार पर लगाम लगाने के लक्ष्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ ए के चतुर्वेदी को जनपद गौतमबुधनगर में कोरोना वायरस से संबंधित समस्त कार्य की निगरानी के लिए नियुक्त किया है।

उक्त जानकारी देते हुए जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद के दौरे के बाद डॉक्टर चतुर्वेदी की तैनाती के आदेश शासन द्वारा किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी ने आज जनपद का भ्रमण करते हुए गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्राधिकरण के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक की।

चौहान ने बताया कि बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री शारदा अस्पताल पहुंचे जहां तैयार किए गए पृथक वार्डों का मुआयना किया।

उन्होंने बताया, ‘‘बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जनपद अत्यंत संवेदनशील है, और यहां पर विदेशों से आने वाले अधिक संख्या में नागरिक प्रवास करते हैं। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा टीम भावना के साथ काम करे।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘किसी व्यक्ति को जनपद से बाहर नहीं जाने दिया जाए, और जो जहां है वहीं पर उसके रहने और खाने की व्यवस्था 14 अप्रैल तक की जाएगी। इस क्रम में संबंधित अधिकारियों के द्वारा कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर जनपद में शेल्टर होम बनाए गए हैं, वहां पर समस्त श्रमिकों के मानकों के अनुसार रुकने की एवं खानपान की व्यवस्था की जाए।’’
उन्होंने जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को स्थाई रैन बसेरे बनाए जाने के निर्देश भी दिए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static