दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 03:52 PM (IST)

नोएडा,19 मई (भाषा) नोएडा सेक्टर 46 में आपसी रंजिश के चलते वर्ष 2018 में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 में वर्ष 2018 में आपशी रंजिश के चलते अनिल उर्फ नीलू तथा हरीनाथ उर्फ मिथुन की छह दिसंबर 2018 को ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई पुष्पेंद्र ने छोटन, हरिशंकर, शरीफ, किसना गुप्ता, सूरज, प्रभाकर, सत्येंद्र आदि के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इससे पूर्व छोटन, शरीफ, किशन, सूरज, प्रभाकर व सतेंद्र को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी हरी शंकर पुत्र जनक सिंह निवासी शिकोहाबाद को आज थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25,000 का इनाम घोषित किय था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static