शामली जिले में उप्र-हरियाणा सीमा पर 4.5 करोड़ की चरस बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 07:35 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, छह जून (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने शामली जिले में उप्र-हरियाणा सीमा पर स्थित बडोली चौकी के पास तरबूज ले जा रहे एक ट्रक को रोककर 4.5 करोड़ रुपये की चरस जब्त की और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने कहा कि ट्रक बरेली से चंडीगढ़ जा रहा था। झिंझना पुलिस थाने के प्रभारी पी के सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने इसे रोका और वाहन की तलाशी के दौरान तरबूज के नीचे छिपाकर रखी चरस बरामद की।

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक शहबाज और सहायक दानिश के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक एनडीपीएस अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नशीले पदार्थों की खेप बरेली से चंडीगढ़ ले जा रहे थे।

एसपी ने दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान उप्र-हरियाणा सीमा पर नशीले पदार्थों की यह सबसे बड़ी बरामदगी है।
उन्होंने अवैध मादक पदार्थों के बड़े गिरोह का भंड़ाफोड़ करने के लिए पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static