नोएडा : सात बाल श्रमिक मुक्त कराए गए

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 12:01 AM (IST)

नोएडा, 28 सितंबर (भाषा) बाल श्रम को रोकने के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट व श्रम विभाग ने सोमवार को एक विशेष अभियान चलाया। इसके तहत विभिन्न जगहों से सात बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया।

पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) बृंदा शुक्ला ने बताया कि बाल श्रम को रोकने के लिए सोमवार को एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस तथा श्रम विभाग ने एक संयुक्त टीम बनाकर यहां के विभिन्न जगहों पर स्थित होटल, दुकान, ढाबा, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर छापा मारा। कई जगह बाल श्रमिक काम करते हुए पाए गए।
उन्होंने बताया कि सात बाल श्रमिकों को टीम ने मुक्त कराया है। जिन होटल, दुकान पर ये लोग काम कर रहे थे, उनके मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static