बिना मास्क घूम रहे एक हजार से अधिक लोगों पर कार्रवाई, एक लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 11:27 PM (IST)

नोएडा, 24 नवंबर (भाषा) जिले में मंगलवार को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना मास्क के घूमने वाले 1,033 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पुलिस की कार्रवाई के तहत मंगलवार को बिना मास्क पहनकर सार्वजनिक स्थलों पर दिखे 1,033 लोगों का मंगलवार को पुलिस ने चालान किया है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों से 1,03,800 रुपए शमन शुल्क के रूप में वसूला गया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static