सर्जिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी में 15 लाख की चोरी, कर्मचारी समेत चार गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 05:35 PM (IST)

नोएडा, चार फरवरी (भाषा) नोएडा में सर्जिकल उपकरण बनाने वाली एक कंपनी से 15 लाख रुपए चोरी करने के आरोप में पुलिस ने कंपनी के एक कर्मचारी समेत चार लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इनके पास से चोरी के 12 लाख 41 हजार रुपए नगद भी बरामद किया है ।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला रमन ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 80 में स्थित एक सर्जिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी से 29 जनवरी की रात को 15 लाख रुपए चोरी हो गये थे ।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना फेस-2 पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तथा निगरानी विधि के आधार पर घटना की जांच की । पुलिस ने इस मामले में बृहस्पतिवार को सुभाष हलधर, सामल हलदर, तापस तथा गोविंदा हलधर को गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया के पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि सुभाष हलदर सर्जिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी में काम करता था और वह कंपनी के मालिक का विश्वास पात्र व्यक्ति था। उसने ही चोरी का ताना-बाना बुना। अन्य तीन आरोपी सुभाष के परिचित हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से 12 लाख 41 हजार रुपये नगद, एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static