मुख्यमंत्री योगी पृथक-वास में गए

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 08:07 PM (IST)

लखनऊ, 13 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दफ्तर के कुछ अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एहतियातन पृथक-वास में रह रहे हैं।

योगी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।"
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, विशेष कार्याधिकारी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह तथा कुछ अन्य कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static