उप्र: कोविड-19 से 167 और लोगों की मौत, 28287 नए मरीज

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 08:45 PM (IST)

लखनऊ, 19 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 167 और लोगों की मौत हो गई तथा 28287 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 167 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9997 पहुंच गई।

बुलेटिन के मुताबिक, सबसे ज्यादा 22 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं, इसके अलावा कानपुर नगर में 18, वाराणसी में 10 प्रयागराज और चंदौली में नौ-नौ, बांदा में छह, बहराइच, शाहजहांपुर, बलिया और गोरखपुर में पांच-पांच मेरठ तथा अयोध्या में चार-चार मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 28287 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा 5897 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं।
इसके अलावा, वाराणसी में 2668, प्रयागराज में 1576 तथा कानपुर नगर में 1365 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई।
राज्य में फिलहाल 208523 मरीज उपचाराधीन हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 200751 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही प्रदेश में अब तक 38467016 नमूनों की जांच की जा चुकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static