मिल्खा सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट किया

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 02:30 PM (IST)

लखनऊ, 19 जून (भाषा) ‘उड़न सिख’ के रूप में मशहूर धावक मिल्खा सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरा शहरा शेक प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा, ''''सुविख्यात धावक, ''पद्मश्री'' से सम्मानित ''फ्लाइंग सिख'' श्री मिल्खा सिंह जी का निधन खेल जगत की अपूरणीय क्षति है। उनका जीवन राष्ट्र के लिए अप्रतिम प्रेरणा है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शांति!'''' पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ''''भारत के जाने-माने एथलीट एवं ''फ़्लाइंग सिख'' के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह जी के कोरोना से निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।'''' गौरतलब हैं कि कोरोना संक्रमण से एक महीने तक जूझने के बाद मिल्खा सिंह का चंडीगढ के पीजीआईएमईआर में शुक्रवार रात निधन हो गया । इससे एक सप्ताह पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर का भी निधन हो गया था ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static