उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 10 नये मामले, एक मरीज की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 09:54 AM (IST)

लखनऊ, 10 सितंबर (भाषा) उत्‍तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 10 नये मामले आए तथा एक मरीज की मौत हो गई।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों की संख्‍या बढ़कर 22,864 हो गई है तथा 10 नये मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 17,09,512 हो गई है। राज्य में इस समय 191 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और अब तक 16,86,457 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में बांदा जिले में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई तथा इसी अवधि में गौतम बुद्ध नगर में तीन, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, जालौन, रायबरेली, बरेली और कौशांबी में एक-एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई।

राज्य में बृहस्पतिवार को 2.30 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 7.44 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। एक बयान के अनुसार प्रदेश के 33 जिलों में कोविड-19 का एक भी इलाजरत मरीज नहीं है और राज्‍य में पिछले दिन 67 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया मरीज नहीं मिला।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static