उत्तर प्रदेश में कांग्रेस में उम्मीदवारों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, 10 अक्टूबर तक जमा होंगे फॉर्म

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 10:23 AM (IST)

मेरठ, 24 सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत उम्मीदवारों के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि कांग्रेस ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की 29 सितम्बर को मेरठ में प्रस्तावित "संकल्प महारैली" के कारण आगे बढ़ा दी है और अब दस अक्टूबर तक आवेदन जमा किया जा सकता है। कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।

कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर थी, मेरठ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की 29 सितंबर को प्रस्तावित जनसभा की तैयारी चल रही है और इस कारण आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि अब 10 अक्टूबर कर दी गई है।

गौरतलब है कि प्रियंका की जनसभा मेरठ के भैसाली मैदान में प्रस्तावित है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि 29 सितम्बर को प्रियंका की प्रस्तावित रैली को लेकर मेरठ की जनता में बहुत उत्साह है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static