उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 11 नए मामले आए

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 12:52 AM (IST)

लखनऊ, 26 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। हालांकि, इस अवधि में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में गत 24 घंटों के दौरान 11 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि इस अवधि में 12 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 संक्रमित 176 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 2,17,000 से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static